Housefull 5 Box Office Collection Day 2: हाउसफुल फ्रेंचाइजी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 5 2 दिन पहले ही रिलीज हुई है। ये फ़िल्म एक मल्टी-स्टारर फ़िल्म है। जिसमें अक्षय कुमार से लेकर अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख को लीड किरदार में देखा गया। फिल्म को 6 जून को रिलीज किया गया और दर्शकों द्वारा इसको काफी अच्छे खासे रिव्यू मिल रहे हैं।
हाउसफुल 5 को ईद का मिला फायदा
लेकिन आज हम आपको हाउसफुल 5 के दूसरे दिन यानी कि शनिवार के दिन के आंकड़े बताने वाले हैं। बता दे कि यह फिल्म इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है। पहले ही दिन इस फिल्म ने काफी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन फिल्म को दूसरे दिन वीकेंड के साथ ईद का भी फायदा मिला और बॉक्स ऑफिस की कमाई में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला।
हाउसफुल 5 का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की एक रिपोर्ट की माने तो आपको बता दे कि हाउसफुल 5 ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो 2 दिन का टोटल कलेक्शन फिल्म ने 54 करोड़ का कर लिया है। लेकिन अभी तक यह कंफर्म डाटा नहीं है और रफ डाटा बनाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज इसका कलेक्शन और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ-साथ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैकलिन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, सौंदर्य शर्मा, चित्रांगदा सिंह, डीनो मोरिया और नरगिस फाखरी जैसे बेहतरीन कलाकारों को देखा गया है। लेकिन यह फिल्म अक्षय के फ्लॉप होते हुए करियर के लिए एक बेहतरीन स्कोप बनी है।