Apara Mehta Struggle For Work: जब इस एक्ट्रेस ने 17 दिन बिना सोए फ़िल्म और शो में किया काम, मरने जैसी हो गई थी हालत

Apara Mehta Struggle For Work: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को लेकर इस समय काफी ज्यादा लोगों के बीच में एक्साइटमेंट बनी हुई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी बीच पुरानी स्टार कास्ट भी काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है। जिसमें अपरा मेहता का भी नाम शामिल है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी से मिली पहचान

हाल ही में Friday Talkies के साथ इंटरव्यू के दौरान अपरा मेहता ने बताया कि “साल 2000 मेरे करियर के हिसाब से बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट था। इस दौरान मुझे क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में सविता वीरानी का किरदार निभाने का अवसर प्राप्त हुआ। जहां से मुझे घर-घर में पहचान मिली और एक दिन मैं घर का आलू टिक्की बना रही थी।”

संजय लीला भंसाली के एक कॉल से बदली जिंदगी

अपरा मेहता ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “तभी मुझे संजय लीला भंसाली का कॉल आया और उन्होंने मुझे कहा कि मैं देवदास फिल्म बना रहा हूं। उसमें एक छोटा सा किरदार है और मैं चाहता हूं कि उसे आप करो। इस बात को सुनकर मेरा मुंह भी खुला का खुला रह गया था और तब मैं करियर में आगे बढ़ना चाहती थी।”

17 दिनों तक सोई नहीं थी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि “इसी वजह से मैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी और देवदास की शूटिंग साथ में करने लगी थी। मैं 17 दिन तक सोई नहीं थी और लगातार शूटिंग कर रही थी। जब मैं देवदास फिल्म की शूटिंग के लिए जाया करती थी तो मेरी आंखें लाल हो जाया करती थी। मैं दिन रात लगातार काम किया और फिर मुझे लगा कि अब बस मैं मरने वाली हूं। हॉस्पिटल जाने का भी ऑप्शन नहीं था।”

Read More: Sunjay Kapur Death Reason: मधुमक्खी निगलने से करिश्मा कपूर के एक्स-हस्बैंड की हुई मौत, आया था दिल का दौरा

Read More: Smriti Irani Weight Loss: 49 साल की उम्र में भी कैसे इतनी फिट दिखती हैं स्मृति ईरानी? जैकी श्रॉफ की सलाह करती है फॉलो

फिल्म और सीरियल में साथ में करना पड़ा काम

अपरा मेहता ने बताया कि “यह एक अनुभव था और मैं देवदास के सेट पर जाकर बहुत ज्यादा खुश भी थी। फिल्म का शूट 12 दिन तक चला था। मुझे लगा कि मैं सीरियल और फिल्म साथ में मैनेज कर लूंगी। लेकिन सीरियल की शूटिंग आगे बढ़ गई थी और फिर मेरे पास में कोई ऑप्शन नहीं रहा। मुझे दोनों शूट साथ में मैनेज करने पड़े और इसके लिए दिन-रात काम करना पड़ा।”

Leave a Comment