Gaurav M Sharma On Quit Jhanak: स्टार प्लस का मशहूर शो झनक इस समय ट्रेंडिंग में चल रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस शो में काफी सारे सितारे ऐसे भी हैं जिनको इस सीरियल के चलते एक अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई है। लेकिन एक एक्टर ऐसा है जिसको निराशा ही हाथ लगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं गौरव एम शर्मा की।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि गौरव एम शर्मा ने तकरीबन 1 महीने पहले इस शो को ज्वाइन किया और बहुत ही कम वक्त में शो छोड़ दिया। दरअसल इसका कारण यह है कि शो में लीप आ गया है। लेकिन एक्टर इस बात को लेकर पूरी तरीके से क्लियर हो चुके हैं कि वह ज्यादा बड़ी उम्र का किरदार नहीं कर सकते। वह स्क्रीन पर किसी भी बुजुर्ग आदमी का किरदार निभाने नहीं चाहते।
टाइपकास्ट नहीं होना चाहते हैं गौरव
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो आपको बता दें कि झनक शो में 20 साल का लीप आ चुका है और एक्टर 50 साल की शख्स का किरदार नहीं निभाना चाहते हैं। गौरव एम शर्मा ने इस पर बात करते हुए कहा कि “मैंने इससे पहले भी अनुपमा शो में इन्हीं वजहों से सीरियल को छोड़ा था।” एक्टर का कहना है कि वह टाइप कास्ट नहीं होना चाहते हैं और वह जितनी इससे बचने की कोशिश करते हैं उतने ही ज्यादा नेगेटिव या फिर ग्रे रोल ऑफर होते हैं।
एक ही रोल होता आया है ऑफर
गौरव एम शर्मा ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “दीया और बाकी हम सीरियल में जब से मैंने एक एंटागोनिस्ट का किरदार निभाया है तभी से उन्हें मेकर्स इसी तरीके के रोल ऑफर करते हैं। मैं स्टीरियोटाइप से पीछा छुड़ाना चाहता हूं और इसी वजह से मैंने ब्रेक लिया। शॉर्ट ब्रेक के बाद में मैंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम किया। फिर मुझे एहसास हुआ कि टीवी एक मास मीडिया है।”
टीवी तक खुद को सीमित नहीं रखना चाहते एक्टर
अभिनेता ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “मैं अब खुश हूं कि मुझे अलग-अलग किरदार मिल रहे हैं। मैं टीवी तक खुद को सीमित नहीं रखना चाहता हूं। मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्मों में भी काम करना चाहता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि टीवी एक बड़ा मास मीडिया है और शो ने मुझे सरवाइव करने में भी मदद की है।”