Payal Ghosh: 6 साल के बाद इस एक्ट्रेस को मिला घर, कभी दर-दर भटकी थीं हसीना

Payal Ghosh Bought House: पायल घोष एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने मुंबई के मशहूर लोखंडवाला इलाके में एक आलीशान घर खरीद लिया है। इस घर की कीमत तकरीबन 4 करोड़ की बताई जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभिनेत्री ने मुंबई में यह फ्लैट एक सिंधी फैमिली से खरीदा है।

बॉलीवुड बबल के साथ में बातचीत के दौरान हाल ही में पायल घोष ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस बात का खुलासा किया है। साथ ही यह भी बताया कि उनको इसके लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने कहा कि “मैं इस दिन को लेकर जो भी महसूस कर रही हूं उसको शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं।”

6 साल में एक्ट्रेस को मिला घर

पायल घोष ने आगे बात करते हुए कहा कि “अब जाकर मैंने अपना खुद का घर खरीदा है और यह मेरे लिए बहुत खास है। लेकिन दुख की बात यह है कि मैं उनमें से आता हूं जहां पैसे होने के बावजूद भी घर नहीं मिला। यह सच है कि इस शहर में घर ढूंढना बहुत मुश्किल है। इसके लिए मुझे पूरे 6 साल लग गए हैं।”

अभिनेत्री ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “मुंबई को जितनी लाइमलाइट और ग्लैमर के लिए जाना जाता है उतनी ही अंधेरी सच्चाइयों का यह घेरा है। इन सब चीजों के बारे में कोई भी बात करना नहीं चाहता और लोग आपको जज करना भी बंद नहीं करते हैं। सिर्फ इसी वजह से कि मैं एक एक्ट्रेस हूं तो लोगों ने मेरे बारे में यह सोच बना ली।”

एक्ट्रेस होने की वजह से नहीं मिला घर

पायल ने आगे बात करते हुए बताया कि “मैंने खुद इन हालातो का सामना किया है जहां पर सोसाइटी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों को रहने के लिए भी मना कर दिया था। सिर्फ किराएदार के तौर पर नहीं बल्कि एक घर खरीदार के तौर पर भी मैंने इन समस्याओं का सामना किया। एक इंडिपेंडेंट वूमेन जो अपनी कमाई से घर खरीदना चाहती है।”

एक्ट्रेस ने कहा कि “उसको सिर्फ बार-बार ठुकरा दिया जाता है क्योंकि वह फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है। लोगों के मन में इंडस्ट्री की महिलाओं को लेकर गलत धारणाएं हैं और उनको नीचा दिखाने का उनको बहाना चाहिए होता है। मेरे प्रोफेशन को देखकर कोई भी मुझ पर भरोसा नहीं करता और यह बहुत ही ज्यादा दुख की बात है।”

Read More: Rajeev Sen ने दूसरी शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, Charu Asopa के आरोपों पर किया रिएक्ट

Read More: हनीमून पर बिगड़ी Hina Khan की तबियत? डॉक्टर के क्लिनिक से शेयर की फोटो, बोलीं- दुल्हन दर्द में है…

फैंस का किया शुक्रिया

पायल ने बताया कि “कई बार मुझे इस बात का एहसास भी हुआ जैसे मैंने कोई अपराध कर दिया है। समाज में मेरी कोई भी जगह और अहमियत नहीं है। लेकिन अब आखिरकार देर से ही सही किसी ने मेरी प्रोफेशन की वैल्यू की और उसको नजरअंदाज कर मुझसे डील की। यह मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाला पल था। मैं भगवान और अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिनकी दुआओं से यह दिन आया।”

Leave a Comment