Genelia Dsouza: शादी के बाद 10 साल तक इंडस्ट्री से दूर रही एक्ट्रेस, निभाया बहू होने का फ़र्ज़, बोलीं- इतना आसान नहीं…

Genelia Dsouza On Her 10 Years Break After Marriage: जेनेलिया डीसूजा बॉलीवुड से लेकर मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा मशहूर है। लेकिन आपको बता दें कि अब जल्दी ही उनको आमिर खान के साथ में फिल्म सितारे जमीन पर में देखा जाने वाला है। लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म वेद से 10 साल के बाद इंडस्ट्री में वापसी की थी।

शादी के बाद 10 साल का लिया ब्रेक

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जेनेलिया ने साल 2012 में राजनीतिक परिवार से आने वाले बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख के साथ में शादी कर ली थी। शादी होते ही उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और इस दौरान उनको कई सारी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था।

10 सालों तक इंडस्ट्री से दूर रहना नहीं था आसान

जूम के साथ जेनेलिया ने बात की और बताया कि “ज्यादातर लोग मुझसे सवाल करते हैं कि क्या 10 सालों तक इंडस्ट्री से दूर रहना आसान था। तो मैं उनको रहती हूं कि यह वही था जो मैं चाहती थी और इसीलिए मैंने किया भी। मैंने 10 साल के बाद में अपनी एक नई जगह अच्छी है और मैं उस जगह पर बहुत खुश भी हूं।”

जेनेलिया ने आगे बात करते हुए कहा कि “यह हो सकता है कि मैं 10 फिल्में ना करूं। मैं सिर्फ तीन ही फिल्में करूं और मेरी खुशी भी इसी में है। मेरे लिए यही सबसे ज्यादा जरूरी है। मेरे हिसाब से मैं और रितेश इस इंडस्ट्री से आते हैं तो मैं ईमानदारी से बताऊं तो यह चीजें थोड़ी सी आसान हो जाती है। ऐसा इसीलिए क्योंकि मुझे समझ आता है कि असल में क्या जरूरी है।”

Read More: हनीमून पर बिगड़ी Hina Khan की तबियत? डॉक्टर के क्लिनिक से शेयर की फोटो, बोलीं- दुल्हन दर्द में है…

Read More: Payal Ghosh: 6 साल के बाद इस एक्ट्रेस को मिला घर, कभी दर-दर भटकी थीं हसीना

पति रितेश संग जेनेलिया की है बेहतरीन बॉन्डिंग

अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए कहा कि “कोई ऐसा इंसान हो जो इस इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता है तो यह थोड़ा सा हैरान कर देने वाला हो सकता है क्योंकि कई बार हमारे शूट के शेड्यूल और टाइमिंग बहुत ही ज्यादा अजीब हो जाते हैं। कई बार रात को भी शूट करना पड़ता है। लेकिन मैं ऐसा नहीं कह रही हूं कि यह नामुमकिन है। लेकिन जो भी इस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं वह शायद ही जल्दी समझ जाते हैं।”

जेनेलिया ने बताया कि यह मेरे जीवन का सबसे शानदार सफल रहा है और मैं इसको किसी और तरीके से नहीं चाहती थी। हालांकि एक्ट्रेस ने पहले भी यह बताया है कि शादी के बाद में मेकर्स ने खुद ही उनको साइडलाइन कर दिया था। लोगों को लगने लगा था कि वह अब काम नहीं करेंगी। लेकिन अब फिल्मों में काफी ज्यादा बदलाव आ चुका है।

Leave a Comment