Kunickaa Sadanand Slams Kangana Ranaut: कुनिका सदानंद एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका एक अहम योगदान है। काफी बेहतरीन और हिट फिल्मों में भी वह नजर आ चुकी है। अक्सर वह अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में आ जाती है और उन्होंने एक बार खुद कंगना रनौत को लेकर बताया था कि वह उनको क्यों पसंद नहीं करती हैं?
कुनिका ने कंगना पर लगाया था नेगेटिविटी फैलाने का आरोप
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुनिका सदानंद ने मेरी सहेली के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत पर नेगेटिविटी फैलाने के आरोप लगा दिए थे। जब अभिनेत्री से सवाल किया गया था कि इंडस्ट्री के लोग कंगना को ज्यादा पसंद क्यों नहीं करते हैं? तो कुनिका सदानंद ने कहा था कि “उसके स्वभाव को देखो आप। क्या कभी भी उसके मुंह से कोई भी मीठी बात निकलती है?”
कुनिका सदानंद ने इस पर आगे बात करते हुए कहा था कि “वह हमेशा बकवास करती रहती है और हमेशा नेगेटिविटी फैलाती रहती है। वह जिस थाली में खाती है उसी में छेद करती है। इसी इंडस्ट्री ने उसको ऊपर उठाया है और हीरोइन भी बनाया है। आप बाहरी थे और इसके बावजूद भी आपको मौका मिला। शाहरुख खान से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान भी तो बाहरी थे।”
कुनिका सदानंद आगे कहती है कि “मुझे वह बिल्कुल भी पसंद नहीं है और खास तौर पर इसी वजह से क्योंकि वह लोगों के बारे में हमेशा बकवास कहती रहती हैं। कंगना खुद एक एक्टर से लेकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बनने की कोशिश कर रही है। लेकिन ऐसा क्यों? हर किसी का अपना एक काम होता है तो उनको करने दो।”
Read More: Samantha Ruth Prabhu ने एक्स-पति की मिटाई आखिरी निशानी, लोग बोले- अब आगे बढ़ो…
कुनिका ने एक्टर के तौर पे कंगना की की थी तारीफ
दिग्गज अभिनेत्री ने इस पर आगे बात करते हुए यह भी कहा कि “मुझे नहीं पता है कि उसकी अपनी फिल्मों के लिए फंडिंग कहां से मिल जाती है और हर फिल्म भी फ्लॉप हो जाती है। मेरे कहने का मतलब यही है कि मैं सच में चाहती हूं कि उनकी फिल्में चल क्योंकि मैं वास्तव में एक एक्टर के तौर पर उनकी तारीफ करती हूं।”
कुनिका सदानंद ने आगे बताया कि “कंगना को मणिकर्निका फिल्म के लिए फंडिंग मिली थी और फिर आपने एक निर्देशक को जॉब दी। बाद में अपने उनका रोल ही काट दिया क्योंकि आप पूरी तरीके से सुरक्षित थी।” बताते चलें कि कंगना रनौत को आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था और इसका निर्देशन भी उन्होंने खुद किया। फिल्म में उनका पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में देखा गया था।