Jaideep Ahlawat: बॉलीवुड एक्ट्रेस को नहीं पढ़नी आती है हिंदी स्क्रिप्ट, हर दूसरे शब्द पर करते हैं गड़बड़, एक्टर का खुलासा

Jaideep Ahlawat Shocking Revealation: जयदीप अहलावत और मनोज बाजपेई दोनों ही बॉलीवुड के एक दिग्गज कलाकार हैं। लेकिन आपको बता दें कि इन्हीं सितारों ने हाल ही में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है और यह भी बताया है कि इंडस्ट्री में ऐसे काफी सारे अभिनेता है जो हिंदी में लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ नहीं पाते हैं। हर दो शब्द के बाद में वह अटकने लगते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म फेयर के साथ बातचीत के दौरान जयदीप अहलावत में बताया कि हिंदी फिल्मों में जो भी एक्टर काम करते हैं वो देवनागरी लिपि नहीं पढ़ पाते हैं। एक्टर ने बताया कि “मैं इन सब चीजों को देखकर हैरान हो गया था कि एक्टर्स हिंदी फिल्मों में काम करते वक्त हिंदी स्क्रिप्ट ही नहीं पढ़ पाते हैं।”

Read More: Payal Ghosh: 6 साल के बाद इस एक्ट्रेस को मिला घर, कभी दर-दर भटकी थीं हसीना

Read More: Genelia Dsouza: शादी के बाद 10 साल तक इंडस्ट्री से दूर रही एक्ट्रेस, निभाया बहू होने का फ़र्ज़, बोलीं- इतना आसान नहीं…

हिंदी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ पाते हैं हिंदी एक्टर्स

जयदीप हरावत ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “मैं बहुत ज्यादा सरप्राइज हो गया था और मैं बिल्कुल भी मजाक नहीं कर रहा हूं। लिखी हुई हिंदी स्क्रिप्ट हिंदी एक्टर्स को पढ़नी नहीं आती है। अगर स्क्रिप्ट देवनागरी में लिखी हुई है तो वह नहीं पढ़ सकते हैं। इससे बुरा और क्या ही हो सकता है। अगर कोई साउथ इंडिया से होता है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है। लेकिन हिंदी बोलने वाले एक्टर्स हिंदी नहीं पढ़ पाते हैं और हर दूसरे शब्दों पर गड़बड़ करते हैं।”

जयदीप अहलावत का खुलासा हुआ वायरल

जयदीप अहलावत में इस पर आगे बात करते हुए लिखा कि “यह एक्टर्स देवनागरी लिपि नहीं पढ़ पाते हैं। लेकिन रोमन लिपि को अच्छी तरीके से समझते हैं। अगर रोमन में देंगे तो वह पढ़ लेंगे।” जब से जयदीप अहलावत ने यह खुलासा किया है तभी से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। वैसे अक्सर देखने के लिए भी मिलता है कि ज्यादातर सितारे इंग्लिश में ही बात करते हैं और कई बार स्क्रिप्ट भी जब वायरल होती है तो वह भी इंग्लिश में ही नजर आती है।

Leave a Comment