Aiye Meherbaan Song: कहा जाता है कि गाने के चलते हर भावनाएं व्यक्त की जा सकती हैं। साथ ही लोग अपने दिल की बातें भी गानों के जरिए करते हैं। गाने कई तरीके के हो सकते हैं जिसमें रोमांटिक से लेकर देशभक्ति के गाने भी शामिल है। लेकिन अगर रोमांटिक गानों की बात करें तो यह ज्यादातर लोगों को पसंद ही आते हैं और इसमें प्रेमियों का सबसे पहले नाम आता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पुराने रोमांटिक गाने के बारे में बताएंगे जिसको सुनने के बाद में आज भी इस दौर में नया सा महसूस होता है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं साल 1958 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म हावड़ा ब्रिज के मशहूर गाने आइये मेहरबान की। इस गाने को आशा भोसले ने अपनी आवाज दी थी और आज भी लोग पुराने जमाने में इस गाने को सुनने के बाद में खो जाते हैं। इसके लिरिक्स कमर जलालाबादी ने लिखे थे। म्यूजिक देने का काम ओपी नैयर ने किया था। इस गाने में अभिनेत्री मधुबाला थी।
मधुबाला ने गाने में डाल दी थी जान
इस गाने में मधुबाला की अदाओं ने हर किसी का दिल जीत लिया था। इस दौरान उन्होंने कैबरे डांसर का किरदार निभाया था और वह लोगों को अपने शो में बुलाती है। साथ ही कहती है कि आइये मेहरबान, बैठिये जाने जां। इस दौरान मधुबाला की खूबसूरती से लेकर उनकी मुस्कुराहट ने हर किसी को दीवाना बना दिया। उस दौर में यह गाना सुपरहिट साबित हुआ था।
सदाबहार बन गया था गाना
मधुबाला के एक्सप्रेशन और अदाकारी ने इस गाने को सदाबहार बना दिया। इस जमाने में भी यह गाना काफी लोगों का फेवरेट है। इसको लोग खूब सुनना भी पसंद करते हैं। लेकिन अगर हम हावड़ा ब्रिज फिल्म की बात करें तो यह एक सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म थी। इस फिल्म में अशोक कुमार से लेकर मधुबाला और ओमप्रकाश जैसे कलाकार नजर आए थे।
सुपर हिट हुई थी फिल्म
खबरों के अनुसार आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट तकरीबन 10 लाख का था और उस जमाने में यह ठीक-ठाक रकम भी मानी जाती थी। लेकिन बताया जाता है कि बॉक्स ऑफिस पर इसने 60 लाख से भी ज्यादा की कमाई कर ली थी। इस फिल्म में काफी मशहूर गाने भी रिलीज हुए। जिसमे आइये मेहरबान, मेरा नाम चिन चिन चू और ये क्या कर डाला तूने शामिल है।