Mahira Sharma: बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप तो इस एक्ट्रेस का सहारा बने भोलेनाथ, जिंदगी में आए कई बदलाव

Mahira Sharma Life Changed Experience: माहिरा शर्मा टीवी की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर में काफी सारे मशहूर शोज में भी काम किया है। उनको एकता कपूर के मशहूर शो नागिन में भी देखा जा चुका है। लेकिन माहिरा शर्मा अपने निजी जीवन के चलते चर्चा में रही और पारस छाबड़ा के साथ में रिलेशनशिप में भी रही। दोनों 3 साल तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

पारस छाबड़ा के साथ ब्रेकअप के बाद हुई थी खूब चर्चा

लेकिन आपको बता दें कि माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा का बाद में ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद में दोनों ने इसका रीजन बताया कि उनका साथ में अपना फ्यूचर दिखाई नहीं दे रहा था और इसी के चलते दोनों अलग हो गए। ब्रेकअप हो जाने के बाद में माहिरा ने अध्यात्म की राह पकड़ ली थी। एक इंटरव्यू में खुद इस पर उन्होंने खुलकर बात की और बताया था कि महादेव की जब बात आ जाती है तो उन्हें ऐसा लगता है कि जो है बस वही है।

महादेव के कारण दोबारा खड़ी हो पाई है माहिरा

माहिरा शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात करते हुए कहा था कि “मेरे साथ में उनके अलावा और कोई भी नहीं है। मैं दुखी हूं या फिर खुश हूं तो हर जगह महादेव ही होते हैं। अगर मैं अपनी जिंदगी में दोबारा खड़ी हो भी पाई हूं तो सिर्फ उन्हीं के कारण।” माहिरा के अनुसार महादेव को आराध्या मानने के बाद में उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं।

Read More: Housefull 5 Social Media Reviews: कबाड़ा या पैसा वसूल? कैसी है अक्षय की हाउसफुल 5, लोगों ने दिए रिव्यू

Read More: Akhil Akkineni Marraige: आज मंगेतर संग सात फेरे लेंगे अखिल अक्कीनेनी? जानें क्या करती हैं जैनब रावजी?

माहिरा शर्मा में आ गया है ठहराव

माहिरा शर्मा ने इस पर बात करते हुए कहा था कि “साल 2022 में मैं शिवखोड़ी गई थी और वहां पर जाने के बाद में मेरे अंदर काफी सारे बदलाव आए। यह बदलाव मुझे आज भी महसूस होते हैं। मेरे अंदर ठहराव आ गया है और अब मुझे गुस्सा भी नहीं आता है। मैं काम को लेकर भी परेशान नहीं होती। अगर नहीं भी होता है तो यही कहती हूं कि कोई बात नहीं। मुझे समझ नहीं आता कि मेरे अंदर इतना धैर्य कहां से आ गया।”

माहिरा शर्मा को नहीं आता गुस्सा

माहिरा शर्मा ने आगे यह भी बताया कि “काम नहीं है या फिर खुशी भी नहीं है तो ऐसा लगता है कि महादेव तो है ही। वह सब कुछ देखेंगे और मुझे ऐसा महसूस होता है कि अब मैं बहुत बड़ी हो चुकी हूं। मेरे अंदर समझ भी आ चुकी है। शिवखोड़ी जाने के बाद में यह बदलाव मेरे अंदर आए हैं। पहले मैं कभी-कभी गुस्सा करती थी लेकिन अब महादेव के कारण मुझे गुस्सा भी नहीं आता है।”

Leave a Comment