Trinetra Haldar Shocking Revealation: त्रिनेत्र हलदार ने वेब सीरीज मेड इन हेवन सेव डेब्यू किया और आपको बता दे कि वह एक ट्रांसवूमेन है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि जब उनका सेक्स चेंज ऑपरेशन हुआ था तो उन्होंने कई सारी मुश्किलों का सामना किया था। शारीरिक दर्द और बदलावों के साथ-साथ उनके साथ कई सारी ऐसी चीजें भी हुई जहां पर वह मानसिक तौर पर पूरी तरीके से टूट गई थी।
Times Now के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान त्रिनेत्र ने इस बात का खुद खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक बार एक अस्पताल के वॉशरूम में उनको जाना था और उनको वहां से बाहर निकाल दिया गया था। उन्होंने बताया कि “तब मेरी शक्ल इतनी ज्यादा फेमिनिन नहीं हुआ करती थी। लेकिन मैं पुरुष शौचालय का भी उपयोग नहीं कर सकती थी।”
टॉयलेट से निकाला गया बाहर
त्रिनेत्र ने आगे बात करते हुए बताया कि “जब मैं फीमेल टॉयलेट का इस्तेमाल किया तो वहां की सिक्योरिटी गार्ड ने मुझको बाहर कर दिया क्योंकि उसने मुझे एक आदमी समझ लिया था। मैं इस बर्ताव से बहुत हैरान हो गई थी लेकिन वहां पर कुछ बोल नहीं पाई। मैं वहां पर कुछ ज्यादा कहना या फिर हंगामा नहीं करना चाहती थी। इसी वजह से मैं वहां से चली गई थी।”
शर्मिंदगी का किया सामना
अभिनेत्री ने इस पर आगे बात करते हुए बताया कि “यह बहुत ही शर्मिंदगी और परेशान कर देने वाला एक्सपीरियंस था। इसी डर के कारण आप अपनी बायोलॉजिकल जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते हो।” त्रिनेत्र ने बताया कि वह कई बार ऐसी चीजों का सामना कर चुकी है और कॉलेज के दोनों को भी उन्होंने याद करते हुए एक इंसिडेंट बताया।
Read More: Poonam Pandey: इस हसीना संग पति ने हनीमून पर कर डाली थी घिनौनी हरकत, 12 दिन में ही टूट गया था रिश्ता
टॉयलेट जाने से लगता था डर
त्रिनेत्र ने इस पर बात करते हुए बताया कि वह पानी पीने से बचा करती थी क्योंकि उनको टॉयलेट जाने से बहुत ज्यादा डर लगता था। उन्हें लगता था कि कहीं किसी ने कुछ उनको कह दिया या फिर कोई उनको परेशान करने लगा। इसी के चलते उनका यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन हो गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उनको ऐसे अनुभवों से गुजरना पड़ता है और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम एक ऐसी सोसाइटी में रहते हैं।
कौन है त्रिनेत्र हलदार?
त्रिनेत्र हलदार की बात करें तो आपको बता दें कि 27 साल की भारत की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर भी है। शायद ही आपको पता होगा कि उन्होंने सिर्फ 21 साल की उम्र में ही जेंडर एफर्मेशन सर्जरी करवा दी थी और हाल ही में उनकी कनखजूरा सीरीज भी रिलीज हुई है, जिसके चलते वह चर्चा में बनी हुई है।