Bollywood First Kissing Scene: अभी के वक्त में वेब सीरीज का जमाना है और इस दौरान काफी सारे बोल्ड और इंटिमेट सीन फिल्माए जाते हैं। लेकिन एक जमाना हुआ करता था जब ऐसे सीन बहुत ही विवादित माने जाते थे। लिप लॉक और किसिंग सीन के साथ इंटीमेट सीन तो बहुत ही ज्यादा विवादित मुद्दा खड़ा कर देता था। लेकिन आज हम आपको हिंदी सिनेमा का पहला किसिंग सीन बताने वाले हैं।
92 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म
इतना ही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में यह लिप लॉक किसिंग सीन पूरे 4 मिनट तक चलता रहा था। 92 साल पहले इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था और जब यह किसिंग सीन लोगों ने देखा तो हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। तो चलिए जानते हैं कि यह फिल्म कौन सी थी यह और किन सितारों ने ऐसा सीन फिल्माया था।
किसिंग सीन के चलते खूब हुआ था विवाद
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसको साल 1933 में रिलीज किया गया था और उसका नाम कर्मा था। इस फिल्म में 4 मिनट लंबा किसिंग सीन चला था। ये वो जमाना था जब फिल्मों में किसिंग सीन तो दूर की बात है रोमांटिक सीन भी बहुत ही तहजीब के साथ में फिल्माए जाते थे। इसी के चलते इस सीन को बड़े पर्दे पर देखने के बाद में खूब विवाद भी हुआ था।
Read More: टीवी की इस हसीना ने मशहूर हीरो पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- हर एक लड़की के साथ बिस्तर पर…
हिमांशु और देविका थे पति पत्नी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फिल्म में देविका रानी और हिमांशु राय ने लीड किरदार निभाया था। जिन्होंने हिंदी सिनेमा में पहले लिप लॉक सीन दिया। लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि इस किसिंग सीन को देने से पहले ही देविका रानी और हिमांशु राय की शादी हो चुकी थी। इस मुताबिक दोनों का किसिंग सीन गलत नहीं था क्योंकि दोनों पति-पत्नी भी थे।
फिल्म हो गई थी फ्लॉप
हिमांशु राय और देविका रानी की शादी 1929 में हो गई थी। उन्होंने फिल्म में एकदम असली किसिंग सीन फिल्माया था। लेकिन इस सीन ने पूरे भारत में हंगामा मचा कर रख दिया था और काफी सारे लोगों ने तो इस फिल्म को देश में बैन करने की मांग भी की थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतना सुर्खियों वाला किसी मशीन देने के बावजूद यह फिल्म हिट साबित नहीं हो पाई।