Adnan Sami Weight: कभी 230 किलो का वजन लेकर घूमता था ये सिंगर, डॉक्टर ने दे दी थी चेतावनी

Adnan Sami Weight: वजन बढ़ना और घटना हमारे हाथ में नहीं होता। कई बार कुछ बीमारियों के चलते तो कई बार ज्यादा दवाइयां खाने के चलते लोगों का वजन बढ़ जाता है। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे मशहूर सिंगर के बारे में बताने वाले हैं जो एक वक्त पर 230 किलो के हो गए थे। शायद यह बात जानकर आपको भी हैरानी हो रही होगी।

इस सिंगर का 230 किलो हो गया था वजन

दरअसल यहां पर हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी की। जो एक दौर में करियर के टॉप लेवल पर पहुंच गए थे। तब उनका वजन 230 किलो का था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि खुद सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि गंभीर बीमारियां होने के बाद भी उनको अपनी सेहत की कोई भी फिक्र नहीं रहती थी।

जब डॉक्टर ने सिंगर को दी थी चेतावनी

अदनान सामी ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह एक दिन पिता के साथ में डॉक्टर के पास में गए थे। तब डॉक्टर ने उनको कहा था कि “तुम्हारा रिजल्ट बॉर्डर लाइन पर पहुंच चुका है। अगर तुम अभी भी इसी तरीके से अपने लाइफस्टाइल को जीते हो तो 6 महीने के बाद में तुम्हारे माता-पिता तुमको होटल के कमरे में मरा हुआ पाएंगे।”

अदनान को आया डॉक्टर पर गुस्सा

अदनान सामी ने खुलासा किया था कि “मेरे लिए यह एक सब में जैसा था और मुझे तब बहुत ज्यादा गुस्सा भी आया था। ऐसा इसीलिए क्योंकि यह सब उन्होंने मेरे माता-पिता के सामने कहा था।” सिंगर ने यह भी बताया था कि जब वह डॉक्टर के पास से आगे थे तो बेकरी गए और वहां का आधा सामान खो गए थे।

Read More: Aalim Hakim Net Worth: विराट कोहली का हेयर स्टाइलिस्ट आज लाखों में लेता है फीस, कभी ₹20 में काटता था बाल

सिंगर के पिता ने सुनाई खरी-खोटी

लेकिन बाद में अदनान सामी के पिता ने उनको गुस्से से देखा और कहा कि क्या तुमको भगवान से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अदनान सामी का वजन इतना ज्यादा हो चुका था कि कई सालों तक तो वह बैठे-बैठे सोते थे।

Read More: Shilpa Shirodkar Struggle: रिलीज से पहले ही दो फिल्में हुई बंद, इस एक्ट्रेस को कहा जाने लगा था ‘मनहूस’

निष्कर्ष

इससे हमें एक बात तो पता चलती है कि चाहे हम कितना भी पैसा कमा ले या फिर कितना भी हम काम कर ले। लेकिन सेहत बहुत ज्यादा जरूरी है और अगर वही ठीक नहीं होती तो इतना काम करना और पैसा कमाने का कोई भी मतलब नहीं रहता है।

Leave a Comment