Aalim Hakim Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ एक्टर्स या फिर मेकअप आर्टिस्ट ही नहीं बल्कि काफी सारे ऐसे लोग होते हैं जो पर्दे के पीछे भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे होते हैं। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे हेयर स्टाइलिस्ट के बारे में बताएंगे जिसकी पहली सैलरी सिर्फ ₹20 थी और आज वह सिर्फ 1 घंटे के 1 लाख रुपए ले लेता है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं विराट कोहली और रणबीर कपूर के हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम की। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनका जन्म मुंबई में हुआ था और उनके पिता भी एक वक्त पर बाल काटने का ही काम किया करते थे। लेकिन जब उनके पिता गुजरे तो उनके बैंक में सिर्फ 13 रुपए थे।
आलिम हकीम ने पिता का संभाला बिज़नेस
इसी के चलते आलिम हकीम ने सिर्फ 10 साल की उम्र में ही घर को चलाने के लिए पिता का बिजनेस संभाल लिया। लेकिन पिता के बिजनेस से वह इतना बड़ा बिजनेस खड़ा कर देंगे शायद ही उन्होंने कभी सोचा होगा। बता दे की 16 साल की उम्र तक उन्होंने अपने घर के बालकनी को ही एक सैलून बना दिया था। तो वह बाल काटने के ₹20 और शैंपू करने और काटने के ₹30 लेते थे।
लेकिन जब आलिम हकीम ने अपनी दुकान में AC लगा दिया था तो उन्होंने अपनी फीस को बढ़ा दिया था। इस पीस को बढ़ाकर उन्होंने बाल काटने और सिर धोने के लिए 50 से 75 रुपए लेना शुरू कर दिया था। उनके हाथ में बाल काटने का हुनर कुछ ऐसा था कि उनके दोस्त तक उनके पास में बाल कटवाने आते थे और धीरे-धीरे सेलिब्रिटीज भी आने लगे।
फ़िल्मी सितारे करवाते हैं हेयरकट
यहां तक कि आपको बता दें कि सलमान खान से लेकर सैफ अली खान और सुनील शेट्टी जैसे बड़े-बड़े सितारे भी आलिम हकीम से बाल कटवा चुके हैं। यहां तक कि वह फिल्मों के लिए भी सितारों की हेयर स्टाइलिंग करते। वॉर फिल्म में ऋतिक रोशन के बाल, एनिमल में रणबीर कपूर, कबीर सिंह में शाहिद कपूर और जेलर में रजनीकांत से लेकर बाहुबली में प्रभास के लुक को भी उन्होंने ही स्टाइल किया था।
क्रिकेटर्स भी कटवाते हैं बाल
आपको जानकर हैरानी होगी की फिल्मी सितारे ही नहीं बल्कि आलिम हकीम के पास में बड़े-बड़े मशहूर क्रिकेटर्स भी बालों को स्टाइल करवाने के लिए आते हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली से लेकर महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है।
आलिम हकीम का संघर्ष
ब्रूट इंडिया के साथ में आलिम हकीम ने अपने संघर्ष को लेकर बात की थी। तब उन्होंने बताया था कि “मैं घर की बालकनी में ही सैलून बना दिया था। सेकंड हैंड एयर कंडीशनर 30 हज़ार का था और इसीलिए मैंने उसको EMI पर खरीद लिया। हर महीने उसके 2000 या 3000 रुपए जाते थे। लेकिन जब इसकी किसने खत्म हुई तो मुझे लगा कि मैं एक अमीर आदमी बन गया हूं। तब मुझे खुद पर भी बहुत गर्व हुआ।”
Read More: Hina Khan Rocky Jaiswal Love Story: कब और कैसे शुरु हुई थी हिना-रॉकी की प्रेम कहानी? जानें यहां!
आलिम हकीम की नेटवर्थ और फीस
अगर हम आलिम हकीम की फीस की बात करें तो आपको बता दें कि कभी ₹20 में बाल काटने वाले इस हेयर स्टाइलिस्ट की आज के वक्त में 1 लाख रुपए से ज्यादा की फीस होती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ खबरों के अनुसार उनके नेटवर्क अभी के वक्त में 22 मिलियन डॉलर की है।