Shilpa Shirodkar Struggle: रिलीज से पहले ही दो फिल्में हुई बंद, इस एक्ट्रेस को कहा जाने लगा था ‘मनहूस’

Shilpa Shirodkar Struggle: शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की एक जानी-मानी अभिनेत्रियों में शुमार थीं। एक वक़्त ऐसा था जब इंडस्ट्री में उनकी तूती बोलती थी। शुरुआत में तो उन्होंने अपने करियर में काफी संघर्षों का सामना किया। लेकिन बाद में फिल्म भ्रष्टाचार से उनको एक खास पहचान मिली। साथ ही खुदा गवाह और गोपी किशन जैसी कई हिट फिल्मों में वह काम कर चुकी है।

रिलीज से पहले ही बंद हो गई थी फिल्में

लेकिन आपको बता दे कि शिल्पा शिरोडकर ने अपनी शुरुआती जर्नी में काफी संघर्षों का सामना किया और उनकी शुरुआत में ही दो फिल्म में रिलीज होने से पहले ही खाली डिब्बे में चली गई थी। इतना ही नहीं आपको बता दें कि इसके चलते एक्ट्रेस पर मनहूस का टैग लगा दिया गया था और लोगों को लगता था कि एक्ट्रेस के कारण यह फिल्में बंद हो जाती हैं।

Read More: Akshay Khanna: नहीं बन पाया हीरो तो विलेन बनकर फिल्मों में छाया ये स्टारकिड, करिश्मा कपूर को कर चुका है डेट

मिथुन चक्रवर्ती ने दिलाई थी फिल्म

हालांकि बाद में शिल्पा शिरोडकर को मिथुन चक्रवर्ती के साथ में फिल्म भ्रष्टाचार में देखा गया था। मिथुन चक्रवर्ती ने ही उनको इस फिल्म में काम दिया था और यही से एक्ट्रेस को असली ब्रेक मिला था। बता दे कि इस फिल्म में उनके रेप सीन और गाने के चलते वह चर्चा में आ गई थी और इसी फिल्म से उनको पहली बार खास पहचान मिली थी।

Read More: Hina Khan Rocky Jaiswal Net Worth: हिना खान की कमाई के आगे पानी भरते हैं पति रॉकी, जानें दोनों की नेटवर्थ

शिल्पा ने अपनी फिल्मों से फैंस के दिलों में बनाई जगह

शिल्पा शिरोडकर के साथ में इस फिल्म में रेखा से लेकर अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों ने काम किया था। बाद में अभिनेत्री ने त्रिनेत्र से लेकर खुदा गवाह और बेवफा सनम जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इन्हीं फिल्मों के चलते उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी खास जगह बनाई। फिल्म गोपी किशन में सुनील शेट्टी के साथ में उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी।

Leave a Comment