Rajeev Sen ने दूसरी शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, Charu Asopa के आरोपों पर किया रिएक्ट

Rajeev Sen On Second Marraige: सुष्मिता सेन के भाई और टीवी अभिनेता राजीव सेन एक बार फिर से अपनी पहली पत्नी चारु असोपा के साथ लड़ाई को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल आपको बता दें कि चारु असोपा ने उन पर आरोप लगाया है कि राजीव ने बेटी जियाना के लिए घर भी नहीं खरीदा। वहीं दूसरी तरफ खबरें सामने आने लगी है कि राजीव जल्दी ही दूसरी शादी करने वाले हैं।

लेकिन अब हाल ही में राजीव सेन ने खुद इसका जवाब दिया है। बता दे की हाल ही में चारों ने आरोप लगाया था कि राजीव ने अपनी बेटी जियाना के लिए कोई भी घर नहीं खरीदा। इस पर राजीव सेन ने अपना रिएक्शन दिया और कहा कि यह उनका निजी मामला है। उनका कहना है कि लोगों को उन्हें नहीं बताना चाहिए कि उनको क्या करना चाहिए। जो भी उनका फैसला लेने हैं वह खुद लेंगे।

दूसरी शादी को लेकर बोले राजीव सेन

जब से राजीव ने चारु असोपा से तलाक लिया है तब से उनकी पहली शादी की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन अब इसी बीच उनकी दूसरी शादी की खबर आ रही है। उन्होंने अपने व्लॉग के जरिए इस पर रिएक्शन दिया और कहा कि “अगर चारु तीसरी शादी करना चाहती है तो मुझे कोई भी दिक्कत नहीं है। लेकिन आप सब मुझको शादी करने के लिए क्यों कह रहे हैं।”

राजीव ने आगे यह भी कहा कि “बदकिस्मती से शादी एक मजाक बन चुकी है और लोग तलाक की मांग भी कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि अच्छे लोग इस दुनिया में नहीं है। अगर कोई मुझे ऐसा मिल भी जाता है जो मेरा और मेरे परिवार का ख्याल रखें उनको इज्जत दे, तो मैं शादी जरूर करूंगा।”

Read More: Avika Gor: जब बिन ब्याहे मां बनने की इस एक्ट्रेस को लेकर उड़ी थी अफवाह, बोलीं- वो मेरे पिता से…

Read More: Vidya Balan: शादी के 13 साल बाद भी मां नहीं बनना चाहती है ये एक्ट्रेस, बोलीं- ये मेरी जिंदगी है…

चारु के आरोपों पर राजीव ने तोड़ी चुप्पी

राजीव ने चारु के घर ना दिलवाने के आरोपों पर भी रिएक्ट किया है। एक्टर ने कहा कि “सबसे पहली बात तो यह कि आप कौन होते हो मुझे बोलने वाले। आपने कुछ यूट्यूब पर वीडियो देख लिया और अब आप मुझे यह सलाह दे रहे हो कि मुझे क्या करना चाहिए। आज तक चारु ने मुझे कभी भी नहीं कहा कि उसको घर खरीदना चाहिए।”

राजीव ने अपने इस बयान में आगे कहा कि “तुम लोग होते कौन हो? आप सभी नफरत करने वाले हैं और आपकी पॉकेट में ₹100 भी नहीं है और आप मुझे सलाह दे रहे हैं। जियाना का अपना घर है। मुंबई से लेकर दुबई और दिल्ली में उसका खुद का घर है और उसका इस पर हक है। मुझे यह सब बताने की जरूरत नहीं। चारु यहां से क्यों चली गई और यह उसका फैसला है।”

Leave a Comment